श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मई 2023 | श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मई 2023। आज अलसुबह जोरदार बरसात के साथ दिन निकला और क्षेत्र वासियों ने गर्मी में हल्की ठंड का एहसास किया। क्षेत्र के अनेक गांवों में आज सुबह से ही तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। बुवाई के मौसम में हुई इस बारिश से किसानों के चेहरों पर खुशी छा गयी। बारानी खेतों की बुआई के साथ -साथ सिंचित खेतो में और कुओ पर मूंगफली बिजाई में इससे मदद मिलेगी। अनेक किसानों ने बाजरी की बुवाई करना प्रारम्भ कर दिया है। आज कस्बे सहित गांव मणकरासर, कोटासर, हेमासर, सालासर, गुसाईंसर बड़ा, में ओलों के साथ बारिश हुई है