October 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मई 2023। बीकानेर संभाग मुख्यालय पर सिद्ध समाज छात्रावास के लिए भूमि आवंटन की मांग को लेकर आज देव जसनाथ सिद्धाश्रम बाड़ी धर्मार्थ ट्रस्ट सादुल कॉलोनी बीकानेर व सिद्ध युवा महासभा बीकानेर के तत्वावधान में प्रतिनिधि मंडल ने संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में बताया कि सिद्ध समाज के कमजोर तबके के छात्र शहर में महंगा मकान किराया देने में सक्षम नहीं होने के कारण उच्च अध्ययन नहीं कर पाते। जिससे समाज के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे शिक्षा एवं नौकरी से वंचित रह जाते है। अन्य सभी समाज के छात्रावास बीकानेर में है। उन समाजों का शैक्षणिक उत्थान भी अच्छे तरीके से हो रहा है। छात्रावास के अभाव में सिद्ध समाज शिक्षा में पिछड़ा हुआ है। अगर सिद्ध समाज के बच्चों के लिए भी छात्रावास की सुविधा उपलब्ध हो तो समाज में शिक्षा का स्तर में सुधार हो सकेगा। ज्ञापन की प्रतिलिपि जिला कलेक्टर ओर यूआईटी सचिव को भी दी गई। इस दौरान ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बहादुर नाथ ज्याणी लिखमादेसर, सदस्य कुशलनाथ डांगा दूंकर, शिवरतन महिया जोगलिया, भाजपा देहात महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध लिखमादेसर, सिद्ध युवा महासभा बीकानेर के अध्यक्ष भगवाननाथ कलवानिया लिखमादेसर, राजुनाथ नापासर, श्याम साईं जोगलिया, लालनाथ कुकणा, पूर्व सरपंच बम्बलू, दलीप नाथ चाऊ आदि समाज के गणमान्य जन प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने सकारात्मक आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!