पानी पानी पानी, मचा हंगामा, पुलिस ने शांत करवाया माहौल।


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में इन दिनों चल रही पेयजल किल्लत के कारण आम जन में रोष बढ़ता जा रहा है और यह रोष गुरूवार को घूमचक्कर रोड़ स्थित पानी की टंकी पर फूटा। यहां वार्ड 13 के निवासियों ने सामूहिक रूप से प्रदर्शन किया एवं अधिकारियों के खिलाफ जम कर रोष जताया। प्रदर्शन करने वालों में मोहल्ले के मोहम्मद ताहिर, अहमद रजा, मोहम्मद हुसैन, महमूद अली, हसन अली, रमजान अली, इलमुदीन काजी, विक्की, हैदर अली सहित बड़ी संख्या में मोहल्ले के महिलाएं भी पहुंची। खाली घड़े लेकर पहुंची महिलाओं ने रोष जताया एवं अधिकारियों को घेर लिया। सहायक अभियंता बृजमोहन मूंड़ ने समझाईश का प्रयास किया लेकिन लोगों ने जम कर आक्रोश जताया। हंगामा बढ़ने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची एवं बड़ी मुश्किल से मामला शांत करवाया।