October 7, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 जनवरी 2021। वार्ड 8 में प्रत्याशी कमल किशोर नाई के कार्यालय का उद्घाटन करते हुए पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने शहर की जनता से कहा कि राज्यसरकार के आगामी दिनों में प्रशासन शहरों के संग अभियान में कस्बे में विकास के नए आयाम गढ़े जाएंगे। गोदारा ने कहा कि राजस्थान में विकास का दूसरा नाम कांग्रेस है और इस बार जनता बोर्ड कांग्रेस का बना कर राज्य सरकार के हाथ मजबूत करें और शहर के प्रत्येक नागरिक का कार्य करवाया जाएगा। गोदारा ने नाई के पक्ष में वोट देने की अपील वार्डवासियों से की। कमलकिशोर नाई ने नागरिकों से सुख दुख में साथ रहने की बात कही व वोट मांगे। आज के कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नेता विमल भाटी ने किया। इस समारोह में वार्ड 6 के प्रत्याशी खन्ना भाटी, वार्ड 9 के प्रत्याशी नानूराम कुचेरिया, वार्ड 4 से कालूराम मलघट, वार्ड 12 से इलियास, एव वार्ड 8 से भवरलाल ओझा सहित गोपाल सिंह, मदन लाल जंवरिया, दलीप सिंह तवंर, भेराराम सायच, तोलदास स्वामी, गफूर सब्जिफरोश, मलिक, भूराराम प्रजापत, मेघसिंह चौहान, हनुमानमल नाई, विशनलाल नाई, अफजल मुगल, फारुख तगाला, जाकिर काजी सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहें व गोदारा से नाई की विजय के लिए प्रयास करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!