श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 जनवरी 2021। आज जनता की अदालत में पेश हुए है वार्ड 1,2,3 के प्रत्याशी व सामने है जनता। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के मंच पर रूबरू होगें वार्ड की जनता से व प्रत्याशियों से और सुनेगें उनके आगामी पांच वर्ष के उनके विजन। नीचे दिए युट्यूब लिंक पर जाएं और देखें वार्डों से लाइव जनता की अदालत।