








श्रीडूंगरगढ टाइम्स 24 अप्रैल, 2019। मंगलवार को हुई तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान दो मतदान केंद्र चर्चा में रहे। ऊना गुजरात के बैकुंठपुर के बाणेज में केवल एक मतदाता के लिए मतदान केंद्र बनाया गया। वहीं छत्तिसगढ के शेरडांड गांव में केवल चार मतदाताओं ने वोट दिया और आधे घंटे में 100 फीसदी मतदान हो गया। गुजरात के बाणेज में गिर के जंगलों में रहते है महंत भरतदास बापू। ये गुजरात ही नहीं बल्कि देश के अकेले ऐसे मतदाता हैं जिनके लिए चुनाव आयोग एक पूरा बूथ तैयार करता है। भरतदास मंगलवार सुबह साढे दस बजे अपना वोट डालने पहुंचे। वोटिंग शुरू होने के साढे तीन घंटे के अंदर ही जूनागढ लोकसभा सीट के इस पोलिंग बूथ पर 100 फीसदी वोटिंग हो गई। भरतदास को वोट डालते देखने के लिए देश ही नहीं विदेशी पत्रकार भी पहुंचे थे। लाइव कवरेज भी किया गया। खास बात यह है कि बाणेज पर भले ही एक वोट पड़ना था लेकिन चुनाव आयोग की स्टैंडर्ड प्रक्रिया के तहत 50 वोटों की मॉक पोलिंग भी की गई।