May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 सितम्बर 2023। क्षेत्र की खेती-किसानी बिजली संकट के कारण आर्थिक रूप से बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है। ऐसे में निष्ठुर सरकार के खिलाफ किसानों का हक फसली क्लेम के माध्यम से लेने के लिए भारतीय किसान संघ संघर्ष करेगा। यह ऐलान किया क्षेत्र के किसान नेता तोलाराम जाखड़ ने और मौका था भारतीय किसान संघ के बैनर तले निकाली जा रही किसान ग्राम चौपाल यात्रा के 9वें दिन का। यात्रा मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के गांव कुचोर अगुणी, कुचोर आथुनी, मेऊसर, मेहरामसर, बेरासर, बख्तावरपूरा, लालासर पहुंची। सभी गांवो में किसानों ने यात्रा का स्वागत करते हुए बिजली संकट के कारण हो रही दिक्कतों व दर्द के बारे में बताया। इस दौरान यात्रा संयोजक तोलाराम जाखड़ ने वर्तमान हालातो में फसल खराबे क्लेम को किसानों का अधिकार बताया और यह अधिकार दिलाने के लिए किसान संघ द्वारा किसानों के साथ खड़े होने की बात कही। यात्रा के दौरान पुरखाराम जाखड़, भैराराम, अजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रह्लाद, किशनलाल, रामप्रताप, नानूराम, सुरेश, रवि, समुद्र नाई, हंसराज डेलू ,देवाराम हुड्डा, परमेश्वर डेलू आदि साथ रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। यात्रा पहुंची सात गांवों में, जाखड़ ने किया एकजुटता का आह्वान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव गांव हो रहा है जाखड़ का सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जाखड़ का आह़्वान, एकजुट हो किसान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। यात्रा के दौरान किसानों से चर्चा करते तोलाराम जाखड़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!