May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 दिसम्बर 2021। राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर के रंगारंग आयोजन में आज शाम गणेश पूजन श्रीडूंगरगढ़ फोटोग्राफी एसोसिएशन के सदस्यों ने किया। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश मंडा ने कहा कि फोटो जीवन के खास पलों को यादगार बनाते है और मेले जीवन मे यादों को संजोते है। मंत्री रणजीत पारीक ने कहा कि मेले हमारे सांस्कृतिक जीवन का हिस्सा है जो रंगों से सराबोर होकर जीवन में रंग बिखरा देते है। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष दानाराम चौधरी, पप्पूलाल सैन, करण भार्गव, सीताराम प्रजापत, दीपक सारस्वत, सांवर मल माली, नरेंद्र सिंह, कर्णसिंह राजपुरोहित, राजू तिवाड़ी, मनोज सुथार, राधेश्याम गोस्वामी, विक्रम घोटिया, नारायण बारूपाल उपस्थित रहें व मेले के आयोजन की प्रशंसा की। मेला आयोजक सुनील शर्मा ने सभी का स्वागत किया व मेला मीडिया पार्टनर श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने सभी का आभार प्रकट किया।

खाना पान बनारस वाला, बन गया शॉपिंग का मेला।श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मेले में पान नागरिकों से सुर्खियां बटोर रहा है और गर्म जलेबी सर्दियों में खासी पसंद की जा रही है। लेडीज पर्स सहित घरेलू सामान व महिलाओं के उपयोग का सभी सामान उपलब्ध है जिससे मेला शॉपिंग मेला बन गया है। मेला मैनेजर मनमोहन शर्मा ने बताया कि मेले में झूले पर दोपहर से देर शाम तक बच्चे लुफ्त उठा रहे है।

आज इन फोटोग्राफर्स ने पाठकों के लिए मेले के कुछ बेहतरीन फोटो लिए है। आप भी देखें सभी फ़ोटो व इन फोटो कलाकारों की कला को भी सराहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ फोटोग्राफी एसोसिएशन ने आज मेले में गणेश पूजन किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सभी फोटो ग्राफर्स का मेला आयोजक सुनील शर्मा ने स्वागत किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मेले में दोपहर से देर रात तक होती है खासी रौनक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मेले सजा है शॉपिंग का बेशुमार सामान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महिलाओं व युवतियों के लिए शॉपिंग का मेला बना।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मेले में गर्म जलेबी दे रही है सर्दी से राहत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मेले में बनारस वाला पान बना नागरिकों की खास पसंद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मेले में भेलपुरी का स्वाद ले रहे है क्षेत्रवासी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मेलों में झूलों पर खासी रौनक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!