श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में आज से प्रारंभ हुए शिविर, सबको जोड़ना है इस योजना से।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 फरवरी 2023। ये खबर बेटियों के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने की खबर है और बेटी वाले हर घर तक ये सूचना देने की जिम्मेदारी भी है। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में आज डाक विभाग द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना में शत प्रतिशत कन्याओं का पंजीयन करने के लिए मोहल्लों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। पोस्ट मास्टर रामकिशन तिवाड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना में हर बेटी का खाता खुलवाना माता पिता की नैतिक जिम्मेदारी है। इससे बालिकाओं की शिक्षा व विवाह के समय मदद मिल सकेगी। खाता खुलवाने के लिए बालिका की उम्र जन्म से 10 वर्ष तक होनी चाहिए। खाता 250 रूपए से बालिका का खाता खोला जा रहा है और 1000 रूपए से लेकर डेढ़ लाख की राशि तक की राशि जमा करवाई जा सकती है। तिवाड़ी ने बताया कि दो बालिकाएं है तो दोनों का खाता खुलवाए तथा बेटी के 18 की आयु में जमा राशि का 50 प्रतिशत शिक्षा के लिए तथा 21 वर्ष पूर्ण होने पर विवाह के लिए निकाली जा सकेगी। खाता खुलवाने के लिए बेटी का जन्म प्रमाण पत्र व माता पिता का पहचान पत्र देते हुए खुलवा सकता है।
आज से शिविर प्रारंभ, निकलें घर से और करवाएं पंजीयन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के नागरिक अपने घरों से निकले और अपनी बेटियों का पंजीयन जरूर करवाए। कालूबास पोस्ट ऑफिस मास्टर राजकुमार भाटी ने बताया कि आज कालूबास पाराशर मंदिर में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वहीं 4 फरवरी को हनुमान क्लब आड़सर बास, 5 फरवरी को करणी मंदिर भवन मोमासर बास व महेश भवन बिग्गा बास, 6 फरवरी को प्रताप बस्ती बिग्गा बास में तथा 7 फरवरी को गोगामेड़ी वार्ड 2 में कालूबास में शिविर के आयोजन किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त कभी भी पोस्ट ऑफिस मुख्य बाजार व पोस्ट ऑफिस कालूबास में संपर्क किया जा सकता है।