श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 अक्टूबर 2024। इस दीपावली व नवरात्र पर नई मोटरसाईकिल लेने का सबसे बढ़िया ऑफर बाजार में बालाजी बजाज कम्पनी ने निकाल दिया है। बजाज की मोटरसाईकिलों पर महाबचत ऑफर के तहत प्रत्येक मोटरसाईकिल पर 6000 रुपए की कीमत के 11 उपयोगी फ्री गिफ्ट के साथ-साथ 500 रुपए का पेट्रोल कूपन तो मिल ही रहा था। साथ ही अब कम्पनी की ओर से महाछूट ऑफर भी दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को न्यूनतम डाउनपेमेंट के साथ पल्सर 125 की खरीद पर 2100 रुपये की छूट और पल्सर 150 TD, पल्सर N-150, पल्सर N-160 की खरीद पर 3100 रुपये की छूट का विशेष ऑफर दिया गया हैं। बजाज के स्थानीय डीलर बालाजी बजाज के विक्रम स्वामी ने बताया कि यह ऑफर नवरात्र तक मान्य है एवं नवरात्र के दौरान दीपावली व धनतेसर पर डिलेवरी लेने के लिए करवाई जाने वाली अग्रिम बुकिंग पर भी यह महाबचत एवं महाछूट ऑफर देय होगा। अधिक जानकारी के लिए तहसील कार्यालय के सामने स्थित शो-रूम में पहुंच कर एवं फोन नम्बर 7339967401 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
यह मिल रहे है फ्री गिफ्ट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नवरात्र, दशहरा पर बजाज की नई मोटरसाईकिल लेने पर महाबचत ऑफर के तहत करीब 6000 रुपए की कीमत के 11 फ्री गिफ्ट दिए जा रहे है। विक्रम स्वामी ने बताया कि आफर के तहत स्मार्ट वाच, ब्लूटूथ ईयरफोन, बाईक के हैंडल पर लगाने के लिए मोबाईल स्टैण्ड, ब्रांडेड हैलमेट, बाईक कवर, सीट कवर, बाईक बैग, लैपटोप बैग, कि-रिंग, मिठाई बाक्स आदि दिए जा रहे है। इनके साथ ही 500 रुपए का पेट्रोल का कूपन भी नई बाइक खरीद पर तोहफे में दिया जा रहा है।
शानदार लूक, दमदार ताकत एवं अधिकतम ऐवरेज का प्रतिक बनी बजाज बाईक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बजाज की मोटरसाईकिलें अपने शानदार लूक, दमदार ताकत, अधिकतम ऐवरेज का प्रतीक बन चुकी है। कार्बोरेटर सिस्टम के कारण बजाज की प्लेटिना 100, प्लेटिना 110, सीटी 110 का ऐवरेज प्रति लीटर 80 तक आम लोगों को मिल रहा है। इसके साथ ही कच्चे में चलने की ताकत, झटका नहीं लगने देने वाले संस्पेंशन से भी ये बाईकें आम लोगों में काफि लोकप्रिय हो रही है। वहीं मात्र 1.02 लाख रुपए की आनरोड प्राईस में युवाओं की पहली पंसद बजाज प्लसर का क्रेज भी युवाओं में जबरदस्त है। प्लसर पर 3100 रुपए तक की छूट भी अतिरिक्त दी जा रही है। बजाज द्वारा प्रस्तुत की गई सीएनजी गैस से चलने वाली बाईक बजाज फ्रीडम का क्रेज युवाओं में देश भर में नजर हो रही है। बाईक की दुनिया में 125 सीसी के इंजन की ताकत के साथ प्रति लीटर सीएनजी में 102 किलोमीटर की ऐवरेज देने वाली इस बाईक का शानदार लूक देखने वालों का मन मोह रहा है।