


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जुलाई 2019। श्रीडूंगरगढ़ शहर के बीच गांधी पार्क, सिंधी कटले के पास एक हफ्ते से कीचड़ व बरसाती पानी जमा रहने से आम जनता के साथ व्यापारी भी खासे परेशान है। पानी के कारण अपनी दुकान में भी नही घुस पाने से आक्रोशित दुकानदारों ने परेशान होकर दुकाने बंद कर दी है। बाजार बंद के साथ ये दुकानदार रैली के रूप में सफाई करवाने की मांग लेकर एसडीएम के पास गए है। ये मुख्य बाजार होने के कारण आस पास के गांवो से भी यंहा आवाजाही अधिक रहती है और ग्रामीण भी इस बड़े हो नगर की अव्यवस्था पर क्षुब्ध है। चारों ओर पानी भरा है ओर कीचड़ से व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। यंहा के दुकानदारों ने विरोध में आज दुकाने बंद कर जम कर नारेबाजी की व प्रशासन ओर नेताओं को कोस रहे है।
नगरपालिका की लचर सफाई व्यवस्था की पोल पहले ही खुली है अब तो देखना ये है कि उपखंड अधिकारी कैसे इस समस्या का समाधान कराते है या वो भी संसाधनों की कमी की बात कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेंगे। पूरा कस्बा थोड़ी सी बरसात से बेहाल हो गया और गलियों का दम फूल गया।
नेता रामगोपाल सुथार, विनोदगिरी गुसाईं ओर अन्य भाजपा नेता भी उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंच गए। तहसीलदार द्वारा नगरपालिका प्रशासन को भी अपने कार्यालय में बुला लिया गया है और दोनो पक्षो में वार्ता का दौर चल रही है।

