शादी में हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जामसर थाने में कांस्टेबल जितेंद्र कुमार ने जमालदीन पुत्र हसन, तालीमान पुत्र मुराद खां, लादेन पुत्र मुराद खां निवासी भरूखीरा थाना, जामसर के खिलाफ 29 नवंबर को शादी में हर्ष फायरिंग कर इलाके में रहने वाले लोगों में भय व संकाटन पैदा कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल विनोद कुमार को सौंप दी है।
पति ने पत्नी व सास सहित चार के खिलाफ लगाए आरोप।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लूणकरणसर थाने में लूणकरणसर निवासी 27 वर्षीय शब्बीर पुत्र सलीम ने सरदारशहर निवासी अपनी पत्नी सलामा पुत्री मेनुद्दीन गौरी सहित चार जनों खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि सलामा, उसकी माँ जुलेखां, यासीन पुत्र याकुब गौरी तथा सुजानगढ़ निवासी अब्दुल करीम पुत्र रूकमदीन खिची ने 17 अक्टूबर 2019 से उसके साथ षड्यंत्र पूर्वक धोखा देने व जबरन रूपए हड़पने के आरोप लगाए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल सुभाषचंद को दी है।
युवती को फोन कर अकांउट से पांच हजार पार किए, मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नयाशहर थाने में बेनीसर कुएं के पास रहने वाली 23 वर्षीय रिद्धिका व्यास पुत्री सुरेन्द्र व्यास ने मनोज शर्मा व सुमित्रा के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि शनिवार की दोपहर 2.53 बजे उसके पास एक फोन आया और फोन करने वाले अपना नाम मनोज शर्मा बताया। उसने पीड़िता के पिताजी के खाते में पैसे डालने की बात कही। बाद में उसी फोन से एक मैसेज आया कि उसने गलती से मेरे फोन पे पर 20 हजार रूपए भेज दिए। उसने लौटाने की मांग की। बाद में परिवादिया ने जब अपना खाता चैक किया तो उसके खाते में पांच हजार रूपए कम हो गए। जिस नबंर से फोन आया व अपना नाम मनोज शर्मा बता रहा था और उसने अपनी पत्नी सुमित्रा के नबंर देकर रूपए उसके खाते में डालने की बात कही। पुलिस ने साइबर क्राइम की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच हैड कांस्टेबल रामविलास को दी है।
पार्क में गया घुमने, बाइक चोरी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सदर थाने में गोपेश्वर बस्ती हनुमान मंदिर के पास गंगाशहर में रहने वाले सुरेश कुमार पुत्र भागीरथसिंह राजपुरोहित ने अज्ञात चोर के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने पुलिस को बताया कि वह प्रतिदिन सुबह भ्रमणपथ पर घुमने जाता है। शनिवार सुबह 7 बजे वह घुमने पहुंचा और अपनी बाइक ज्यूस की दुकान के पास खड़ी की। 8 बजे जब वह लौटा तो बाइक अपने स्थान से गायब पाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार को सौंप दी है।
कोचिंग जा रही युवती हुई दुर्घटना का शिकार, मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जेएनवीसी थाने में बादनूं निवासी 35 वर्षीय सहीराम पुत्र रामचंद्र मेघवाल ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि वह हाल में रिड़मलसर सिपाहियान रहता है। गत 25 नवंबर की सुबह करीब 8.30 बजे उसकी पुत्री ने अपनी स्कूटी से कोचिंग के लिए जा रही थी। तब आकाशवाणी चौराहे पर जयपुर रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने लापरवाही से अपना वाहन चलाकर उसे टक्कर मार दी जिससे युवती गंभीर घायल हुई। जिसका ईलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई पूर्णाराम को दी गई है।
दुकान पर आकर हजारों रूपए चोरी किए, एक नामजद सहित दो पर आरोप।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जेएनवीसी थाने में 19 वर्षीय जतिन कुमार यागनिक पुत्र नितिन कुमार यागनिक ने अर्जुन जाट पुत्र पेमाराम जाट के खिलाफ आरोप लगाए। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी एक अन्य युवक के साथ उसकी डुप्लैक्स कॉलोनी बीकानेर में स्थित दुकान पर आए और 47 हजार रूपए की चोरी कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल सुरेंद्र को दी है।
घर में घुसकर चोरी करने पर एक दर्जन के खिलाफ आरोप।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीछवाल थाने में शोभासर निवासी देवाराम पुत्र गिरधारीराम सांसी ने इसी गांव के कालूराम पुत्र गोकुल राम सांसी, कालूराम की माँ सरस्वती, उसका बेटा कमल, बेटी पूजा व सुनिता, उसकी पत्नी मीरा, विक्की पुत्र हीराराम मेघवाल, काशीराम, धर्मा पुत्र गोकुलराम, मुन्नीराम निवासी दाऊदसर, राकेश पुत्र भंवरराम सांसी निवासी जयमलसर, कानू पत्नी राकेश, रमेश मेघवाल पुत्र हीराराम मेघवाल के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 20 सितंबर 2024 को अरोपियों ने उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ की व सोने चांदी के गहनों सहित छह हजार नगदी चोरी कर लग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई ओमप्रकाश को दी है।
जातिसूचक गालियां देने व मारपीट करने का आरोप लगाया, मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नाल थाने में नाल बड़ी निवासी 35 वर्षीय गंगाराम पुत्र हरीराम मेघवाल ने इसी गांव के निवासी राहुल पुत्र बाबूलाल भार्गव के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि रोही डाईया में 15 जुलाई से 24 नवंबर तक आरोपी ने उसे जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ गंगाशहर पार्थ शर्मा को दी गई है।
टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार की मौत, मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नापासर थाने में बेलासर निवासी 22 वर्षीय भानीराम पुत्र मामराज मेघवाल ने पुलिस को बताया कि उसका भाई सींथल रोड पर शनिवार शाम मोटरसाइकिल पर आ रहा था। जिसे एक वाहन चालक ने छह बजे से 6.20 के बीच उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हुआ और ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल खींयाराम को दी है।
खेत की सींव के विवाद में परस्पर मामले दर्ज, पुलिस जुटी जांच में।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नोखा थाने में सुरपुरा निवासी 35 वर्षीय बीरबलराम पुत्र भींयाराम जाट ने भौमाराम पुत्र नेनुराम, रामलाल पुत्र नेनुराम मेघवाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके खेत में रोपे हुए तारबंदी व पट्टी के टुकड़ों को उखाड़ फेंक दिया। उसे व उसके परिवार को मारने की नियत से गाड़ी की टक्कर मारी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजूराम को सौंप दी है। वहीं इसी मामले में पीथाराम पुत्र नेनुराम मेघवाल ने शनिवार को कुंभाराम पुत्र उदाराम, रामेश्वरलाल पुत्र उदाराम, केशुराम पुत्र गोविंदराम, बीरकलराम पुत्र भींयाराम जाट के खिलाफ गाली गलौच करने, व उसके भाई के साथ कुल्हाड़ी से मारपीट कर उसे गंभीर घायल करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।