गरीबों व पशुओं के बाद अब पेड़ों व पक्षियों की सेवा में आगे आए नागरिक।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 10 अप्रेल 2020। लॉकडाउन में गरीब परिवारों के राशन की व्यवस्था के लिए कई सामाजिक संस्थाऐं सेवा में जुटी है तथा बेसहारा पशुओं के चारे पानी की व्यवस्था में कई सामाजिक संस्थाऐं जुटी हुई है अब क्षेत्र में गर्मी बढ़ने के साथ ही पंक्षियों के लिए पालसिए भरने व पेड़ों में पानी देने की सेवा में लोग आगे आ रहे है। आजाद फोर्स ने जगह जगह पंछियों के लिए पानी भरा व पीपल के पेड़ों की सफाई कर पानी भर रहे है। इस क्रम गुरूवार को ग्यारह पेड़ों की सफाई कर कार्यकर्ताओं ने पानी भरा आज फोर्स के कार्यकर्ताओं ने दण्डी स्वामी रामनारायण सेवा संस्थान में पेड़ो में पानी दिया।

गांव गुसाईसर में युवाओं ने सार्वजनिक स्थानों पर पेड़ पौधों में पानी दिया।  सावंतराम गोदारा ने बताया कि लॉकडाउन के कारण लोगों के घरों से नहीं निकलने से छोटे पेड़ो को पानी नही मिल रहा था जिससे ये मुरझाने लगे तो ये पेड़ पौधे नष्ट ना हो जाए इस कारण सभी गांव के युवा पानी दे रहे है और पक्षियों के पालसिये भर रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव गुसाईंसर में गांव के युवाओं ने गर्मी में पेड़ों की सुध ली व पानी देकर पालसिये भर रहें है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आजाद फोर्स के कार्यकर्ता साफ सफाई कर पेड़ों में पानी देने में जुटे है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आजाद फोर्स द्वारा पेड़ों को पानी देकर पालसिये भरें जा रहे है।