


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 अप्रेल 2020। राजस्थान में कोरोना विस्फोट हुआ आज राज्य में 58 पॉजिटिव मिले। आज जयपुर में एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ये कांस्टेबल माणकचौक थाने से जुड़ा है और राजस्थान में यह पहला पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये कांस्टेबल चिकित्सा टीम के साथ लगातार स्क्रीनिंग करवाने में सहयोगी था।
श्रीडूंगरगढ़ थाने में प्रवेश से पहले करेंगे सेनेटाइज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र में लगातार फील्ड में ड्यूटी कर रहे पुलिचकर्मियों की सुरक्षा के लिए श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में सेनेटाइजर रूम बना दिया गया है। आज थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने इसे प्रारंभ किया। लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए सर्वाधिक लोगों के सम्पर्क में पुलिसकर्मी आते है व ये कोरोना वॉरियर्स अपनी जान का जोखिम उठाते है। अब फील्ड से थाने में लौटते ही पहले जवानों को विषाणुमुक्त किया जा रहा है। थाने में प्रवेश होने वाले सभी परिवादी व पुलिस कर्मी इस कक्ष से गुजरेंगे और जिससे संक्रमण का खतरा कम होगा।
