बस ने मारी ट्रेक्टर को टक्कर, सवारियां सड़क पर, जाने लापरवाही की खबर

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 दिसम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ से एक लापरवाही भरी खबर निकल कर आ रही है जिसमे बस संचालक की लापरवाही के कारण बीकानेर से जयपुर जा रही सवारियों को सड़क पर बैठना पड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकानेर से जयपुर जा रही करणी ट्रेवल्स की स्लीपर एसी बस के ड्राइवर द्वारा लापरवाही बररते हुए हाइवे पर चल रहे ट्रेक्टर को टक्कर मार दी गई। गनीमत रही कि टक्कर में किसी को भी कोई खास चोट नही आई। नेशनल हाइवे पर कस्बे के पास कालू बाईपास तिराहे पर हुई इस घटना के बाद पुलिस ने बस को थाने में खड़ा करवा लिया है। बस में बीकानेर से आई सवारियां अब थाने के बाहर बैठी है और महिलाओं, बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। काफी सवारियां निजी साथ के साथ रवाना भी हो गयी है। ऐसे में बस संचालक द्वारा दूसरी बस की व्यवस्था करने का केवल आश्वासन दिया गया है।