May 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 जून 2023। डेलवां से लाधडि़या सड़क मार्ग के लिए ग्रामीणों ने मांग के साथ संघर्ष भी किया और इस सड़क सहित क्षेत्र में दो सड़कों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। विधायक गिरधारीलाल महयिा ने बताया  कि 1 करोड़ 62 लाख की रा​शि से डेलवां से लाधडि़या व बरजांगसर से बेरासर सड़क के निर्माण की स्वीकृति कृ​षि विपणन निदेशालय जयपुर से जारी करवाई गई है। महिया ने कहा कि अब प्रथम चरण में दोनों मार्गों पर मिसिंग लिंक सड़क का निर्माण शीघ्र प्रारंभ करवाया जाएगा। महिया ने कहा कि डेलवां से लाधड़िया व बरजांगसर से बेरासर संपर्क मार्ग को सड़क से जोड़ने की मांग लंबे समय से की जा रही है। इसे प्राथमिकता देकर प्रथम चरण में मंडी कोष से डेलवां से लाधड़िया की ओर 3 किमी त​था बरजांगसर से बेरासर की ओर 2.50 किमी सड़क निर्माण हेतु स्वीकृति निकलवा दी गई है। इन दोनों सड़कों के लिए 162.50 लाख की राशि स्वीकृत हुई है। विधायक ने बताया कि शेष दूरी की सड़क निर्माण हेतु मंडी विकास कोष से वित्तीय स्वीकृति दिलवाने का मांगपत्र कृषि विपणन मंत्री मुरारीलाल मीणा को दिया गया है। इस प्रस्ताव को भी शीघ्र स्वीकृति मिलने के आसार है। महिया ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं से सड़क नेटवर्क को मजबूत किया जाए जिससे आमजन को आवागमन की सुविधा मिल सें। चारों गांवो ग्रामीणों सहित समर्थकों ने क्षेत्रीय विधायक का आभार जताया है।

मंडी में होंगे करोड़ों के विकास कार्य।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इसी के साथ विधायक ने बताया कि मंडी में 3 करोड़ 81 लाख से नए विकास कार्यों की वित्तीय स्वीकृति भी कृषि विपणन निदेशालय दिलवाई गई हैं। इससे किसानों व व्यापारियों के लिए सुविधाओं का विस्तार हो सकेगा और मंडी प्रांगण में भी विकास कार्यों को गति मिल सकेगी। महिया ने बताया कि मंडी प्रांगण के उत्तरी-पूर्वी व उत्तरी-दक्षिणी एरिया में सामान्य नीलामी क्षेत्र में निर्माण कार्यों के लिए ये राशि स्वीकृत करवाई गई है। अनेक व्यापारियों व किसानों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि लंबे समय इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!