April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 फरवरी 2023। पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा की अध्यक्षता में श्रीडूंगरगढ़ शहर का बजट 79.22 करोड़ का पारित हो गया है। बजट बैठक में तीन प्रस्ताव लिए गए जिनमें 2023-24 की आय व्यय का लेखा जोखा, पालिका के कर्मचारियों के लिए कॉलोनी काटने, पालिका कार्मिकों की पद्दोन्नति करने के प्रस्ताव ध्वनि मत से तीनों प्रस्ताव पास हुए। बजट पालिका प्रशासन की ओर से रवि जोगी ने पेश किया। 40 में से 31 पार्षद मौजूद रहें व मनोनित 6 में से 5 पार्षद उपस्थित रहें। बजट में पार्षद विनोद गिरी गुसाईं ने यूडी टेक्स को सरकार का फायदा व जनता का नुकसान बताते हुए यूडी टेक्स नहीं लेने की मांग की। इस पर प्रस्ताव लेते हुए इसे प्रासेडिंग में शामिल कर लिया गया और 300 वर्गमीटर के पट्टे का टेक्स नही लेने व 500 रूपए में ही पट्टा बनाने का प्रस्ताव लिया गया। रजत आसोपा ने सफाई व रोशनी व्यवस्था के लिए पालिका द्वारा टोल फ्री नम्बर जारी करने, सौन्दर्यकरण के लिए कस्बे के सेंटर में एक 100 फीट का तिरंगा लगाने व बड़ी लाइटों पर तिरंगा एलईडी लाइट लगवाने का प्रस्ताव रखा जिसे प्रोसेडिंग में शामिल करते हुए स्वीकार कर लिया गया। अंजू पारख ने प्रतिमाह पार्षदों की बैठक बुलवाने की मांग की गई। रामसिंह जागीरदार ने करोड़ो के लाइट व्यवस्था ठेके की जांच करवाने, पालिका भूमि पर बोर्ड लगवाने, खेल मैदान बनवाने, शहीद स्मारक बनवाने, 100 फीट का तिरंगा लगवाने की मांग की। इसे भी प्रस्ताव में लेकर प्रोसेडिंग में ले लिया गया। वहीं जगदीश गुर्जर, सलीम बहेलिया, अरूण पारीक, भरत सुथार ने भी समस्याएं उठाई।
कर्मचारी का पद घटाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पालिका की बजट बैठक में कर्मचारियों की पद्दोन्नति व कर्मचारी कॉलोनी काटने का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं एक कर्मचारी का पद घटा कर पदावनति भी की गई। बजट बैठक में अशोक कुमार व्यास की गत पद्दोन्नति को नियमों के विरूद्ध बताकर पदावनति कर दी गई है। अब अशोक जमादार के पद पर नहीं बल्कि अपने मूल पद सफाई कर्मचारी पद पर ही कार्य करेंगे।
सामान्य चर्चा के बीच बजट पारित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बैठक में सामान्य चर्चा के बाद बजट पारित हो गया है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष सोहनलाल ओझा ने कई नियम बताते हुए मृत पशु ठेका नहीं होने की बात कही जिसपर पालिकाध्यक्ष ने ठेकेदार के बीच में छोड़कर चले जाने का जवाब दिया। पालिका प्रशासन की ओर से रवि जोगी ने इस बारे में पूरी जानकारी भी दी।
ये रहें मौजूद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा व पालिका ईओ प्रदीप मीणा की उपस्थिति में पारित बजट बैठक में 31 पार्षद व 5 मनोनित पार्षद उपस्थित रहें। बजट सत्र में उपाध्यक्ष बंशीधर सुथार, पार्षद विनोद गिरी गुसाईं, नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख, तीजा देवी, जगदीशप्रसाद पुरोहित, जगदीश गुर्जर, प्रकाश चंद, सोहनलाल ओझा, मघराज तेजी, झणकार देवी, हीरालाल, ललित कुमार सारस्वत, सत्यनारायण, विक्रम, पार्वती, युसुफ चुनगर, अभिषेक, दाऊद अली, रामसिंह, राधादेवी, सुजाता बरड़िया, लक्ष्मीदेवी, सुमनदेवी, श्यामसुंदर दर्जी, पूजा, भरत सुथार, पवन उपाध्याय, रजत आसोपा, डोली सेठिया, लोकेश सिद्ध, लोकेश गौड़, अरूण पारीक, हनुमानराम मेघवाल, रेणू देवी, मोहम्मद मूंशी, प्रह्लाद, रमेश कुमार सहित अनेक पालिका कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!