श्रीडूंगरगढ टाइम्स 27 दिसम्बर 2019। मात्र पांच दिन बाद ये साल भी पुराना हो जाएगा और आपका स्वागत करने फिर 2020 खड़ा है। कई खट्टी-मीठी यादों को पोटली में समेटे पुराना वर्ष अतीत के गर्त में समाने को है व नया वर्ष उम्मीदों, सपनों व आशाओं का पिटारा ले आने को तत्पर है। पीछे मुड़कर देखें तो कैलेडंर में तारीखें बदलती हैं और हर दिन अतीत बन जाता है और हम वहीं खड़े ठगे से दिखते हैं। साल-दर-साल उम्र बढ़ती जाती है। बचपन, जवानी में और जवानी बुढ़ापे की ओर अग्रसर होती है। पढ़ाई, करियर की चिंता, घर-परिवार की जिम्मेदारी, बच्चों का पालन-पोषण, समाज के रीति-रिवाजों, रिश्तों का निर्वाह इन सब में गुम हो जाते हैं हमारे अपने सपने, अपनी इच्छाएं, हमारी आकांक्षाएं। अपनी मर्जी से चलने का सुख असीम संतोष व सुकून देता है। लेकिन अपनी गलत सोच में, गलत आदतों में बदलाव भी आवश्यक है। नए वर्ष में कई संकल्प लेने का आव्हान होता है लेकिन जनवरी गुजरते-गुजरते सबकुछ ‘पहले-सा’ हो जाता है व नए साल का जोश ठंड के आगोश में दुबक जाता है। लेकिन अगर जीवन को बेहतर बनाना हो तो स्वयं में कुछ बदलाव लाने होंगे, जो बेहतर भविष्य की नींव बनेंगे।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स कर रहा है एक प्रयास जिससे नववर्ष में आपके संकल्प शक्ति बेहतर हो सके। आगे पांच दिन हम आपको बताएंगे की आप कैसे जीवन में आगे बढ सकतें है और जीवन को सार्थक बना सकते है।
सपने देखिए व साकार करने का प्रयास कीजिए।
एक दार्शनिक ने कभी कहा था कि जो लोग सपने देखना जानते हैं। वही एक दिन दुनिया के सामने रक्षक के तौर पर सामने आते हैं। दुनिया में जितनी भी खोजे हुई हैं। उन सबके पीछे किसी ना किसी ने एक सपना देखा था और सपने को पूरा करने की दिशा में उसने प्रयास किया और वो सपना पूरी सभ्यता के सामने एक चमत्कार बनकर सामने आया। तो सपने जरूर देखिए उनको पूरी करने का प्रयास जरूर कीजिए। तभी आप दुनिया के सामने एक उद्धहरण बन पाएंगे। अनुराग ठाकुर कहते है कि आपका दिल जो रास्ता चुनने के लिए कहता है आप वही चुनें, बड़े सपने देखें और कड़ी मेहनत से उन्हें पूरा करने के पूरे प्रयास करें। अपने सपनों को पूरा करने के लिए क्या-क्या प्रयास हों, इसका विचार कीजिए। लगातार अपने सामर्थ्य को मेहनत व लगन से बढ़ाइए। मेहनत से जी ना चुराएं नये साल में आप नया करने का संकल्प लें और उस पर कायम रहें।
किसी की बुराई करने से बचे –
इस दुनिया में 100 में से 80 लोग ऐसे होते है जो हमेशा दूसरो की बुराई करने में लगे रहते है। ऐसे लोग खुद की Value तो कम करते ही है साथ में Negativity को भी Attract करते है। खुद के अंदर देखो की कही आप भी हर समय दूसरो की बुराई करने में तो नहीं लगे रहते। अगर आप ऐसे नहीं है तो बधाई के पात्र है but अगर आपके अंदर यह बुराई करने की Habit है तो इससे बचे। यह हमारी Personality के लिए अच्छी नहीं होती। यह हमें दूसरो के सामने कमजोर बनाती है।
अगर हो सके तो दूसरें लोगो की अच्छी बातों को लोगों से शेयर करे। उनकी तारीफ करे but लोगो की बुराई करने से बचे। बुराई करके आप किसी को Change नहीं कर सकते। इस नए साल पर आप अपनी हैबिट को बदले और अच्छाई की ओर कदम बढ़ाये। इससे आपके जीवन में positive एनर्जी का संचार होगा और आप नये साल में सफलता की और कदम बढा सकेंगे।
Leave a Reply