श्रीडूंगरगढ टाइम्स 27 दिसम्बर 2019। पुलिस पर लगातार यह आरोप लगाया जाता रहा है कि पीड़ितों की एफआईआर दर्ज नहीं करते है। राज्य सरकार ने सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर ऐलान किया है कि अगर किसी थाने में किसी पीड़ित की एफआईआर दर्ज संबंधित थाने में नहीं कि जा रही है तो पीड़ित सीधे एसपी ऑफिस जाऐं।
वहाँ आपकी शिकायत दर्ज करने के साथ ही संबंधित थाने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। प्रदेश में सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदेश जारी करते हुए विभाग को निर्देश दे दिए है।