कर्फ्यू तोड़ने के मौके पर पहुंचा प्रशासन, कार बाईक सीज, चार राऊंडअप

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जुलाई 2020। कस्बे के गौरव पथ पर चिड़पड़नाथजी की बगीची के पास टावर लगाने के लिए बीकानेर से आए ठेकेदार द्वारा कर्फ्यू तोड़ कर निमार्ण शुरू करवाने के प्रयास करने के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्योल की अगुवाई में मौके पर पहुंचा एवं त्वरित कार्यवाही करते हुए एक कार, एक बाईक को सीज किया एवं चार जनों को पुलिस थाने में राऊंडअप किया गया है। उपखण्ड अधिकारी न्योल ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लिया गया एवं मौके पर पहुंच कर कर्फ्यू क्षेत्र के बैरिकेटिंग हटा कर टावर निमार्ण शुरू करवाने के गलत कार्य को रोका गया। मौके पर मौजूद ठेकेदार के चार कार्मिकों को पुलिस थाने में राऊंड अप किया गया है एवं श्रमिकों को मौके से हटाया गया। न्योल ने कस्बेवासियों से कोरोना के खतरे को समझते हुए कर्फ्यू, मास्क, सोशल डिस्टेंस, सैनेटाईजिंग आदि को गंभीरता से लेने एवं जीवन में अनुशासन लाने की अपील की है। मौके पर तहसीलदार मनीराम खिचड़, एएसआई पप्पूराम मीणा मय पुलिस बल मौजूद रहे। मोहल्लेवासियों ने उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्योल का प्रशासन एवं श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स का आभार जताया है।