सटोरियों को भेजा जेल, मिली गोपनीय जानकारियां, डेटा एसओजी को भेजा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अक्टुबर 2020। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस द्वारा लगातार सक्रियता से अपराधी तत्व अब सलाखों के पीछे पहुंच रहे है। प्रशिक्षू आरपीएस जनरैलसिंह ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में पकडे गए क्रिकेट सट्टे के सटोरियों को एक दिन के रिमांड पर लेने के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। विदित रहे कि कस्बे के कालूबास निवासी गजांनद प्रजापत, गिरधारी राजपुत, मुरली सारड़ा एवं प्रदीप राठी को हैदराबाद-दिल्ली आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी करते हुए गिरफ्तार किया गया था एवं इनसे 33 लाख से अधिक रकम का जुए का हिसाब भी पकड़ा गया था। रिमांड अवधी के दौरान आरोपियों से कई जानकारियां उगलवाई गई है एवं इनसे मिली जानकारी के अनुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों के बैंक खाते फ्रीज करवा दिए गए है एवं इनसे जब्त किए गए मोबाईलों से डेटा निकवा कर सट्टे की लाईन, अन्य सट्टेबाजों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए फाईल एवं जानकारी एसओजी को भी भेजी गई है। जरनैलसिंह ने बताया कि आरोपी सट्टे की रकम के लिए डिजीटल साधन गुगलपे, फोनपे एवं बैंक ट्रांसफर का उपयोग कर रहे थे एवं हवाला कारोबारियों से लेनदेन भी सामने आया है। मामले की तह तक जाकर सट्टे में संलिप्त अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।