श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अक्टूबर 2020। आज सेवा भारती समिति ने कस्बे की वाल्मीकि बस्ती में घर घर घूम कर वाल्मीकि महाराज के जन्मोत्सव की बधाई दी और वाल्मीकि महाराज का पोस्टर घरों पर चस्पा किया। इस दौरान सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने भगवान वाल्मीकि से प्रेरणा लेकर नशा मुक्त जीवन जीने की अपील की। इससे पूर्व बस्ती में ही वाल्मीकि महाराज के पोस्टर का विमोचन किया गया जिसमें से सेसोमू स्कूल के चैयरमैन जगदीश मूंधडा व सेवा भारती के सुभाष शास्त्री, लक्ष्मीनारायण भादू, वाल्मीकि बस्ती के कार्यकर्ता मंगलचन्द कंडारा, राजेश कुमार, दीपक कुमार उपस्थित रहे।