श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अक्टुबर 2020। सरदारशहर रोड़ स्थित तंवर होटल में मीट-रोटी परोसने की आड़ में शराब परोसने की अवैध बार चलाने वाले आरोपी को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने रिमांड पर लिया है। थानाधिकारी प्रशिक्षू आरपीएस जरनैलसिंह ने बताया कि आरोपी श्रीडूंगरगढ़ निवासी नवीन कलाल को गुरूवार रात्री को गिरफ़्तार किया गया था एवं उसके होटल से 177 पव्वे अंग्रेजी शराब, 109 पव्वे देशी शराब एवं 220 बोतल व कैन बीयर के जब्त किए गए थे। बडी मात्रा में शराब रखने के कारण आरोपी को न्यायालय में पेश कर उसका रिमांड मांगा गया था। इस पर न्यायालय ने आरोपी को एक दिन के पीसी रिमांड पर पुलिस को सुपुर्द किया है। रिमांड के दौरान आरोपी को शराब की सप्लाई करने वाले शराब व्यापारी सहित अन्य जानकारियां जुटाई जाएगी।