श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 सितंबर 2024। रविवार को क्षेत्र में एक ओर जहां कांग्रेस में हलचल रही वहीं भाजपा भी सक्रिय नजर आई। पढें भाजपा सांसद व भाजपा विधायक की सक्रियता की दो खास खबरें।
ओबीसी मोर्चा की बैठक में एमपी ने हर बूथ पर 200 सदस्य बनाने का आह्वान किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य नए जोड़कर सदस्यता अभियान में बीकानेर जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हो ऐसा प्रयास हर एक कार्यकर्ता करें। ये आह्वान सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने ओबीसी मोर्चा के देहात व शहर की बैठक में किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मेघवाल शामिल हुए व मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गेदर का सान्निध्य रहा। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के देहात जिलाध्यक्ष विनोदगिरी गुसाई व शहर अध्यक्ष राजाराम विश्नोई ने की। इस दौरान गेदर ने हर एक कार्यकर्ता को सिपाही की तरह पार्टी के लिए सक्रिय होने की प्रेरणा दी। बैठक में मोर्चा के संभाग प्रभारी फूलचंद कुमावत ने प्रतिदिन सदस्यता अभियान के लिए समय देने का आह्वान किया। इस दौरान शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, उपाध्यक्ष महावीरसिंह चारण, देहात जिला प्रभारी अंजू सैनी, उपमहापौर राजेन्द्र पंवार, शहर व देहात के मोर्चा महामंत्री सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।
विधायक से की जीएसएस का काम शुरू करवाने की मांग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक ताराचंद सारस्वत रविवार को बैरासर प्रवास पर रहें और इस दौरान गांव के ग्रामीणों ने नवीन स्वीकृत 33केवी जीएसएस का निर्माण कार्य शुरू करवाने व जीएसएस पर 5केवी का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की। सारस्वत ने बिजली समस्या को देखते हुए मौके पर ही बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान मंडल अध्यक्ष गिरधारी गोदारा, राजकुमार सारस्वत, पर्वतसिंह, बजरंगसिंह, सीताराम, जगदीश, रामलाल, राधाकिशन, राजूराम, भिंयाराम, गणेशराम, धुडाराम, हरिराम, कैलाश, लालचंद, राधेश्याम, सोहनलाल, दयाल दर्जी, रामप्रकाश, नंदकिशोर दर्जी, खेमाराम कुम्हार, राजेंद्र सिंह, मुन्नीराम, खेमाराम, मूलाराम, परमाराम, जेठाराम, पप्पू कुम्हार, पानसिंह, कृष्णकांत, सरजीत, अजीत, बाबूलाल मलानी, पूर्व सरंपच गिरधारीलाल, घेवरराम, बजरंगलाल, ओमप्रकाश, रमनलाल, श्यामसुंदर, हड़मनाराम लेघा, रेवंतराम लेघा, चंपालाल, सीताराम दर्जी, मुकेश, मनोज कुमावत, गिरधारीलाल, शंकरलाल, अखराम, उन्नाराम, श्रवनराम, प्रभुराम, रामलाल मूड, शिवलाल, हनुमान सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें।