नेताओं ने एकजुटता का दिया संदेश, भाजपा को उखाड़ फेंकने का आह्वान, साक्षी बने हजारों किसान, युवा और महिला शक्ति।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 सितंबर 2024। क्षेत्र के गांव रीड़ी में कांग्रेस ने सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ के कार्यकाल में ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित भव्य स्टेडियम का उद्घाटन प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा, चूरू सांसद राहुल कस्वां, पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने फीता काटकर किया। इससे पूर्व नेताओं ने किसान सम्मेलन को संबोधित किया। प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने सभी को एकजुट होने का आह्वान करते हुए पंचायत चुनाव से लेकर एमपी चुनाव तक भाजपा का सूपड़ा साफ करने की बात कही। डोटासरा ने खेल मैदान के लिए 20 लाख रूपए देने की घोषणा भी की। वहीं चूरू सांसद राहुल कस्वां ने हेतराम गजब कर दियो के संबोधन से अपनी बात प्रारंभ की। कस्वां ने श्रीडूंगरगढ़ से अपनायत का रिश्ता बताते हुए चूरू, बीकानेर के किसानों की समस्याओं को उठाया। उन्होंने कहा कि किसान और किसानी की मदद सरकारें नहीं करेगी तो किसानी घाटे में जाएगी। कस्वां ने कहा कि 2023 का बीमा क्लेम आज तक नहीं आ पाया। कस्वां ने कहा कि कहीं कमजोर पड़े तो सरकार की नीतियों से मारे जाएंगे। पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि ये सम्मेलन मोदी और अमित शाह को पटकना चाहने वालो लोगों का है। उन्होंने कहा कि दोनों ने मिलकर देश अडानी और अंबानी को बेच दिया है। गोविंदराम ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ ने मुझे 9 हजार की लीड दी है और यहां के लोगों के संघर्ष के साथ मैं रात दिन तैयार रहुंगा। उन्होंने आगामी चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी रहें केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की जामनी जब्त करवाने की बात कही। मंच पर बीकानेर प्रभारी व रतनगढ़ विधायक फुसाराम गोदारा, सुजानगढ विधायक मनोज मेघवाल, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने भी संबोधित किया। आयोजक हेतराम जाखड़ ने स्वागत भाषण देते हुए साफा व बड़ी फुलमाला से नेताओं का स्वागत किया। जाखड़ ने क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को उठाते हुए नेताओं से पूरी बिजली व समय पर ट्रांसफार्मर दिलवाने की मांग की। जाखड़ ने श्रीडूंगरगढ़ अंचल में ढाणी ढाणी तक कांग्रेस को मजबूत करने का आश्वासन भी दिया। रीड़ी सरपंच गुड्डी देवी ने मुख्य अतिथि डोटासरा को चांदी का मुकुट पहनाया व गांव के बुजुर्गों ने हल रूपी स्मृति चिह्न भेंट दिया। बीकानेर जिलाध्यक्ष बिशनाराम सिहाग ने सभी का आभार जताया। सम्मेलन का मंच संचालन विशाल स्वामी ने किया।

डोटासरा व कस्वां पर लुटाया लाड।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्य अतिथि गोविंदसिंह डोटासरा व चूरू सासंद राहुल कस्वां के सम्मेलन में पहुंचते ही हजारों लोगों ने उनका अभिवादन किया। आखिर डोटासरा ने स्वंय माइक लेकर उत्साहित लोगों से बैठने की मांग की।

वीर बिग्गाजी की शीश देवली पर बनेगा भव्य मंदिर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सम्मेलन में बिग्गा के मानव सेवा संस्थान धड़ देवली अध्यक्ष श्रीकृष्ण जाखड़ ने रीड़ी में बिग्गाजी की शीश देवली पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए आह्वान किया। इस पर उपस्थित जनसमूह ने एक स्वर में सहयोगी बनने का संकल्प लिया।

सभी वक्ताओं ने खेल मैदान की सराहना की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आयोजन में सभी वक्ताओं ने मंच से खेल मैदान की सराहना की। वक्ताओं ने एक स्वर में बीकानेर जिले का सबसे अच्छा खेल मैदान बताते हुए खिलाड़ियों को खूब खेलने व शिक्षा पर ध्यान देने की बात कही। अनेक वक्ताओं ने बालिकाओं को भी शिक्षा व खेल के अवसर प्रदान किए जाने की पैरवी की।

नोखा विधायक पहुंची देरी से, दी शुभकामनाएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नोखा विधायक सुशीला डूडी भी मौके पर पहुंची। वे किसी आयोजन में व्यस्त होने के कारण कुछ देर से आई और सरपंच गुड्डी देवी व प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ को शुभकामनाएं दी। वहीं पीसीसी सदस्य हरिराम बाना व गणपतराम जाखड़ ने उनका स्वागत सम्मान किया। गुड्डीदेवी ने उनका आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में डोटासरा की बातों को हाथ उठाकर दिया किसानों ने समर्थन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महिला शक्ति की बड़ी भागीदारी रही किसान सम्मेलन में।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हजारों की संख्या में किसान, युवा पहुंचे सम्मेलन में।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आयोजक की व्यवस्थाओं की सराहना की सभी नेताओं ने, हेतराम जाखड़ ने सभी का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अतिथियों का साफा व शॉल के साथ बड़ी फुलमाला पहना कर किया स्वागत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रदेशाध्यक्ष के स्वागत में उमड़े लोगों ने डोटासरा व कस्वां पर लुटाया लाड।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरपंच गुड्डीदेवी ने पहनाया प्रदेशाध्यक्ष को चांदी का मुकुट।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सुशीला डूडी पहुंची मौके पर, दी शुभकामनाएं।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव के बुजुर्ग ग्रामीणों ने हल भेंट देकर किया डोटासरा का सम्मान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। खेल मैदान का किया उद्घाटन, मुख्य अतिथि गोविंदसिंह ने 20 लाख रूपयों की घोषणा की।