श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 सितंबर 2024। गांव रीड़ी में आयोजित किसान महासम्मेलन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने भाजपा के एक स्टेट एक चुनाव का विरोध करते हुए इसे भाजपा का बेतुका फॉर्मूला बताया। डोटासरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार कोरोना की तरह है जिसने जनता को परेशान कर दिया है। पर्ची से सीएम बने भजनलाल को काम करना नहीं आता। उन्होंने कहा कि सरकार क्या संभालेंगे संभल इनसे एक किरोड़ी ही नहीं रहा। डोटासरा ने चुटकी लेते हुए कहा कि किरोड़ी को मैंने साडू बना लिया क्योंकि पर्ची वाले सीएम हमें नहीं चाहिए और किरोड़ी को भी नहीं चाहिए। डोटासरा ने सम्मेलन की सराहना करते हुए कहा कि ये सम्मेलन केंद्र सरकार की आंख खोलने वाला सम्मेलन बताया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के किसान युवा एकजुट हो रहें है और राजस्थान में अब इनकी लूट खसोट नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि लोगों ने सरकार बनाई और ये सरकार नहीं बनकर सर्कस बन गया है। आज किसान, युवा व महिलाएं राज बदलना चाहते है। प्रदेश में लोग मर रहें है और आपदा राहत मंत्री मेलों में पूंगी बजाते नजर आते है। ये जापान और कोरिया जा रहें है, लोगों ने सुट बुट पहन कर जापान कोरिया जाने के लिए भाजपा को वोट नहीं दिए है। उन्होंने कहा कि यहां मुख्यमंत्री की विधायक नहीं सुनते, विधायकों की ब्यूरोक्रेट्स नहीं सुनते, ये किसी के दुख दर्द मिटाना दूर नौ महिनों में नौ काम नहीं कर पाए है। प्रदेश का युवा रोजगार चाहता है, महिलाए सुरक्षित वातावरण चाहती है, किसान को पैदावार की कीमत चाहिए। इनसे पूछो तो कहेंगे एसआईटी बना दी। उन्होंने कहा कि क्या करें एसआईटी का जनता के काम करो काम। हजारों लोगों ने डोटासरा के भाषण पर खूब तालियां बजाई और उनकी बातों का समर्थन किया। उन्होंने आयोजक हेतराम जाखड़ द्वारा की गई व्यापक व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने पीएम व सीएम पर खूब तंज कसे, एक किस्से के रूप में भजनलाल सरकार के ऊपर काम करना नहीं आने का कटाक्ष किया तो लोगों ने खूब तालियां बजाई। सभी ने उनके किस्सों व चुटिले भाषण का जमकर लुफ्त उठाया। डोटासरा ने सुबह 10 बजे से बैठे लोगों से कहा कि आपके भरोसे ही दहाड़ता हूं, आप हमसे नहीं मंच पर जो भी नेता है वो आप सब से है।
हरियाणा से राजस्थान तक कांग्रेस ही कांग्रेस करनी है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हरियाणा में होने वाले चुनावों को लेकर डोटासरा ने कहा कि वो स्टार प्रचारक बना रहें है। म्हे तो राजस्थान की जनता के साग हरियाणा को चुनाव लड़स्या और हरियाणा में भाजपा का मोरया बुलवा कर आस्यां। उन्होंने उपस्थित जनसमूह का आभार जताते हुए कहा कि असली सम्मान तो यही है।
स्थानीय नेताओं को दी जनता के बीच में रहने की सीख।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने रीड़ी में आयोजित किसान सम्मेलन में मंच से ही स्थानीय नेताओं को जनता के बीच रहने की सीख दी। उन्होंने कहा कि ये सम्मेलन टिकिट के लिए सम्मेलन नहीं है ये जनता के दुख दर्द में भागीदार बनने का सम्मेलन है। डोटासरा ने कहा कि टिकिट जनभावनाओं के अनुरूप दी जाएगी और जिसे भी मिले सब एकजुट होकर साथ होकर कांग्रेस को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि नेता सम्मेलनों का आयोजन करते रहें जिससे जनता का साथ मिले, उनकी तकलीफे जान सकें। उन्होंने जनता के पसीने की एक एक बूंद की कीमत समझने की बात कही। डोटासरा ने जनता से एकजुट होने का आह्वान करते हुए प्रदेशाध्यक्ष के रूप में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की जनता के सदैव साथ होने की बात कही।