April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 जनवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका चुनाव के रण में आमने-सामने होने से पहले आज भाजपा और कांग्रेस एक ही मिशन पर साथ नजर आए। दोनो पार्टियों के नेता आज दिन भर बागियों को बैठाने में एड़ी-चोटी का जोर लगाते दिखे और दोनो को आंशिक सफलता भी मिली है। सोमवार को दोनों ओर से प्रत्याशियों के पक्ष में 10 निर्दलीय ने अपने पर्चे उठाये हैं लेकिन अभी भी 51 निर्दलीय मैदान में डटे हुए हैं। भाजपा कांग्रेस जहां अपने अपने पक्ष में बागियों को बैठाने की कोशिश में लगे है वही पूर्व विधायक किशनाराम नाई अपने विकास मंच और विधायक गिरधारीलाल महिया माकपा द्वारा लड़े जा रहे संयुक्त मोर्चा का समर्थन देकर इन निर्दलीयों को खड़ा रखने में लगे हुए हुए हैं।
आप भी जाने आज किस निर्दलीय ने किसके समर्थन में अपने नाम वापस लिए है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 जनवरी 2021। सोमवार को नाम वापसी के पहले दिन 10 नाम वापस लिए गए हैं। इनमे वार्ड 6 में निर्दलीय असगर अली ने कांग्रेस के समर्थन में, वार्ड 11 में नरेंद्र सिंह ने भाजपा के समर्थन में, वार्ड 12 में विजयलक्ष्मी/लक्ष्मीनारायण ने, वार्ड 21 में इमरान ने, वार्ड 31 में दानगर गुसाईं ने भाजपा के समर्थन में, वार्ड 36 में कमल किशोर ने कांग्रेस के समर्थन में नाम वापस लिए है। वहीं वार्ड 36 में नरेश सोनी ने किसी को समर्थन नहीं देते हुए खुद की समझ से ही नाम वापस लेने की बात कही है। इनके अलावा डमी पर्चे के रूप में वार्ड 19 में शरद बिहानी ने, 13 में रोशन अली ने, वार्ड 35 में मनजीत आसोपा ने भी अपना नाम वापस ले लिए है। नाम वापसी का अंतिम दिन मंगलवार को हैं और नाम वापसी करवाने के लिए पूरी जोर आजमाइश चल रही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ड 11 में भाजपा के बागी नरेन्द्र सिंह द्वारा नाम वापसी पर पार्टी जिलाध्यक्ष ने किया अभिनंदन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ड 6 में कांग्रेस के समर्थन में नाम वापसी के बाद कांग्रेसी नेता केसराराम ने जताया असगर अली का आभार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ड 36 में कांग्रेस के पक्ष में नाम वापस लेते कमल सोनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!