... ओमिक्रोन का प्रवेश, जयपुर, बीकानेर में आए पॉजिटिव, श्रीडूंगरगढ़ में शुक्रवार को यहां लगेंगे टीके। – Sri DungarGarh Times
July 5, 2025
00

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 दिसम्बर 2021। देश में कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोम का प्रवेश हो चुका है व इससे देश मे हड़कम्प सा मच गया है। जयपुर में गुरुवार को 9 संक्रमित सामने आए व बीकानेर में गुरुवार को 4 नए पॉजिटिव मिले। पूरे प्रदेश में गुरुवार को 21 नए मरीज मिले जिनमे पूर्व शिक्षा मंत्री बृजकिशोर शर्मा भी संक्रमित है। बिकनेट जिले में 24 एक्टिव केस है। क्षेत्र में चिकित्सा विभाग लगातार वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहा है।
आज क्षेत्र में यहां लग रहे है टीके।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्रवासी कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज आवश्यक रूप से लगवाने की जागरूकता दिखाएं। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि आज सीएचसी श्रीडूंगरगढ़ में कोविशील्ड व कोवैक्सिन दोनों वैक्सीन के दोनों डोज लगेंगे। गांव मोमासर, ठुकरियासर, जैतासर, इंदपालसर हिरावतान, इंदपालसर सांखलान, धर्मास, बरजांगसर, केऊ, नोसरिया, मिंगसरिया, जाखासर नया, कल्याणसर नया, बापेऊ, पुनरासर, गुसाईंसर बड़ा, डेलवां, मनकरासर में कोविशील्ड के टीके लगाए जा रहें है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी नागरिक वैक्सीन लगा कर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें।

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की सभी पूरी व पुख्ता खबरों के लिए आप जुड़े श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ।