श्रीडूंगरगढ टाइम्स 27 अप्रेल 2020। मंडे मॉर्निंग में आज खुशनुमा मौसम के साथ अच्छी खबर आई है कि हमारा जिला कोरोना महामारी के चंगुल से बाहर निकल आया है। कोरोना को हराते हुए यहां के प्रशासन ने कोरोना जंग में विजय हासिल कर ली है। रविवार को देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर में 2 पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। अब तक कुल 37 लोगों के संक्रमित संख्या में पहले ही 34 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है वही अब 2 लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। इसमे से 1 महिला की कोरोना से मृत्यु भी हुई वहीं 36 अब स्वस्थ हो गए है और कोरोना मुक्त बीकाणा हो गया है। वही आज 110सैम्पल (58 दोपहर)की रिपोर्ट आयी है तथा सभी नेगेटिव हैं। आज बाहर से आने वाले लोगों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से भी रैंडम सैम्पल लिए गये थे। इस पर जिलाकलेक्टर ने सभी नागरिकों के साथ हेल्थ कार्मिकों, डॉक्टरों, पुलिस प्रशासन का आभार जताया है।