कृषि विभाग कर रहा है निःशुल्क बाजरा बीज का वितरण, आप जाने कौन है पात्र??

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जून 2020। ग्राम पंचायत जालबसर में कृषि विभाग द्वारा निःशुल्क बाजरा बीज वितरण किया गया। सरकारी योजना के अनुसार इसमें लघु सीमांत, अनु.जाति, अनु. जनजाति के किसानों को बाजरे का निःशुल्क बीज दिया जाएगा। कृषि पर्यवेक्षक राजूराम मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इन श्रेणियों के कृषकों को आधार कार्ड की जमाबंदी आदि दस्तावेज लाने होंगे जिन्हें 1.5 kg बाजरा बीज दिया जाएगा। गांव में बीज वितरण के दौरान सरपंच ओमप्रकाश जाट, उपसरपंच सहित किसान उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जालबसर में कृषि विभाग द्वारा बाजरा बीज का वितरण किया गया।