श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स- बिग ब्रेकिंग। मोमासर में कोरोना पॉजिटिव का खुलासा, नरेगा श्रमिक नहीं, दिल्ली से आया प्रवासी है संक्रमित।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जुन 2020। गुरूवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ के समस्त क्षेत्रवासियों के लिए बडी खबर निकल कर आ रही है कि गांव मोमासर में कोरोना पॉजिटिव आया युवक, गांव का स्थानीय नरेगा श्रमिक नहीं बल्कि दिल्ली से आया उसका हमनाम प्रवासी है। चिकित्सा विभाग द्वारा यह स्पष्ट करने के बाद सभी ने राहत की सांस ली है क्योंकि पूर्व में चिकित्सा विभाग द्वारा एक ही नाम होने की गफलत में नरेगा श्रमिक को कोरोना पॉजिटिव माना गया था। चिकित्सा विभाग द्वारा सोमवार को गांव मोमासर से 277 सैम्पल लिए गए थे एवं मंगलवार को आई सैम्पलों की रिपोर्ट में 30 वर्षीय युवक पॉजिटिव आने से आनन फानन में गांव के स्थानीय निवासी हनुमान धोरा बास निवासी युवक को संक्रमित मानते हुए मंगलवार रात्रि को ही बीकानेर भेज दिया गया। हनुमान धोरा बास को सील कर दिया गया एवं कटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया। लेकिन इसकी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं होने के कारण सैम्पल लिस्ट को फिर से जांचने पर मोमासर से सत्तासर रोड़ निवासी को भी संदिग्ध माना गया बुधवार को इसे भी बीकानेर भेजा गया। जहां पर दोनो युवकों की रि सैम्पलिंग की गई तो दिल्ली से आया युवक ही पॉजिटिव निकला। ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा श्रीमोहन जोशी ने बताया कि मोमासर के हनुमान धोरा बास निवासी नरेगा श्रमिक पॉजिटिव नहीं पाया गया है एवं उसे शीघ्र ही होम क्वारेंटाइन के लिए चिकित्सालय से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। वहीं उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने बताया कि अब कर्फ्यू क्षेत्र मोमासर के वार्ड 18 के बजाए सत्तासर रोड की और किया जा रहा है एवं दिल्ली से लौटे प्रवासी के घर के आस पास बैरिकेटिंग लगा दी गई है। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री एवं सम्पर्क में आए लोगों का भी पता लगा कर गुरूवार को जांचें करवाई जाएगी।