श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन हो गंभीर। मीट बेचने को लेकर विवाद, मोमासर बास में तनाव।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जुन 2020। कस्बे के मोमासर बास घूमचक्कर क्षेत्र में घनी आबादी के मध्य मीट बेचने के विवाद को लेकर एक बार फिर तनाव का माहौल हो गया है। एक दुसरे से उलझते मोहल्लेवासियों को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अलग अलग किया। एएसआई भंवरलाल ने बताया कि घूमचक्कर रोड पर खादी विभाग के खाली प्लाट के पीछे वाली गली में सरेआम मीट बेचने एवं इस कारण देर रात तक असामाजिक तत्वों का मोहल्ले में जमावड़ा होने की शिकायत को लेकर मोहल्लेवासी एवं मीट विक्रेता आमने सामने हो गए। ऐसे में विवाद बढ़ने पर पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंच कर दोनो पक्षों से समझाईश की गई एवं दोनो पक्षों को अपना अपना पक्ष लिखित में थाने में देने को कहा गया है। विदित रहे कि इसी जगह पर पूर्व में भी कई बार मीट बेचने को लेकर विवाद एवं तनाव हो चुका है लेकिन प्रशासन द्वारा स्थाई समस्या समाधान नहीं करने के कारण बार बार विवाद गहराता जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के हिंदुवादी संगठनों ने भी प्रशासनिक उदासीनता पर रोष जताया है एवं आबादी के मध्य मांस के व्यापार को बंद करवाने की मांग की है।

श्रीडूंगरगढ़। आबादी मध्य मांस बेचने को लेकर हुए विवाद में समझाइश करते पुलिसकर्मी।