श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स- गुरूवार सुबह कि राहत भरी खबर। सही संक्रमित की पहचान के बाद प्रशासन ने ली राहत की सांस।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 11 जून 2020। लंबे समय से सभी लोगों के मध्य सामान्य जीवन की तरह रहने वाले नरेगा श्रमिक के कोरोना पॉजिटिव के समाचार के बाद पूरे क्षेत्र में भय का माहौल हो गया था। उस युवक के पड़ौस में ग्रामीण दहशत में आ गए और हर किसी के मन में यही डर था की बिना किसी ट्रेवल हिस्ट्री के गांव में करीब 350 लोगों के साथ दस दिनों से लगातार नरेगा कार्य पर जाने वाले व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव हुआ तो इसका मतलब यही है कि क्षेत्र में कोरोना का प्रसार अत्यधिक हो गया है। लेकिन गुरूवार सुबह नरेगा श्रमिक के पॉजिटिव नहीं होने की सूचना के बाद ग्रामीणों एवं पूरे उपखंड में लोगों के मनों से भय दूर हो सका है और सभी ने राहत की सांस ली है। वहीं दिल्ली से आया युवक भी गांव आने के बाद अपने घर में ही था एवं किसी से भी नहीं मिला था। ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा श्रीमोहन जोशी ने बताया कि युवक दिल्ली से करीब पांच-छह दिन पहले मोमासर आया था एवं अपने घर में छत पर बने अलग कमरे में ही खुद को होम क्वारेंटाइन कर के रह रहा था। अभी तक उसके अन्य लोगों के सम्पर्क में आने की बात पता नहीं चली है एवं गुरुवार को इस संबध में और अधिक जानकारियां जुटा कर उसके आस पास के लोगों के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जाएगी।

प्रशासन ने ली राहत की सांस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नरेगा श्रमिक के कोरोना पॉजिटिव माने जाने के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया था। क्योंकि पॉजिटिव रिपोर्ट से पूर्व ही सोमवार एवं मंगलवार दो दिनों तक लगातार जिलाकलेक्टर से लेकर ग्राम विकास अधिकारी तक पूरा प्रशासन इसी नरेगा कार्य के निरीक्षण के लिए पहुंचा था। ऐसे में सभी के मनों में अनजाने भय ने स्थान ले लिया था एवं सभी इस रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। नरेगा श्रमिक के पॉजिटिव नहीं आने के बाद सभी ने राहत की सांस ली है।