बिग ब्रेकिंग- नहीं होगी महाविद्यालय की परीक्षाएं, विद्यार्थी बिना परीक्षा होंगे प्रमोट।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जुलाई 2020। राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के संक्रमण के दौर में विद्यार्थियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। अशोक गहलोत ने सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षाएं नहीं कराने का निर्णय लिया है सभी छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाएगा।। एक उच्चस्तरीय बैठक में ये फैसला लिया गया। आज दिन भर प्रदेश में विभिन्न छात्र संगठनों ने इस मांग के साथ प्रदर्शन किए।