भूमिका ने डेड लिफ्ट व बैंच में जीता गोल्ड।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ की वेट लिफ्टर बेटी भूमिका पुत्री ओमप्रकाश सारस्वत ने जयपुर में आयोजित ओपन टूर्नामेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दो कैटेगरी में दो गोल्ड हासिल किए है। जयपुर के विद्याधर नगर में ब्राह्मण महासभा भवन में शनिवार को आयोजित “पिंक सिटी कप-2024” में भाग लेते हुए डेड लिफ्ट चैंपियनशिप के 55 किलो भार वर्ग में 120 किलो भार उठाकर प्रतियोगिता जीत ली। वहीं बैंच में 60 किलो भार उठा कर भी गोल्ड जीत लिया। आयोजकों ने भूमिका को मंच पर सम्मानित किया। भूमिका ने बताया कि आगामी 21 नवंबर श्रीगंगानगर में आयोजित इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में भाग लेगी।
श्याम भक्तों के लिए खास खबर, 12 को होगा श्याम संकीर्तन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घास मंडी रोड से सीधे ऊपर स्थित श्याम धोरा प्रांगण में 12 नवंबर को श्याम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। श्याम झांकी के साथ विशेष श्याम ज्योत का आयोजन होगा। शाम 7.30 बजे प्रारंभ होने वाले श्याम संकीर्तन में भजन कलाकार रामचंद्र राव व नेहा सारस्वत द्वारा श्याम भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। समारोह में धूमधाम से श्याम जन्मोत्सव मनाया जाएगा व बड़ी संख्या में श्याम भक्त आयोजन में भाग लेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां भी आयोजक मंडल द्वारा प्रारंभ कर दी गई।