May 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 जुलाई 2021। महाराज गंगासिंह के समय से हमने सुनी एक कहानी थी कि चोरों के सरदार डरते कहते थे ये बात “गंगा की धरती है लुटेरों लौट जाओ” और चोर लुटेरें बीकानेर की सीमा में प्रवेश करने से पहले उल्टे पांव लौट जाते थे। आज ये फ्लेशबैक कहावत श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में जागरूक ग्रामीणों की बहादुरी व जज्बे के लिए पुनः स्मरण हो आई है। यहां युवा बड़े बड़े शातिर बदमाशों को पकड़वाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहें है। शेरुणा हत्याकांड के आरोपी हो या हाइवे पर फाइनेंस कर्मी से नगदी लूट का मामला हो। ग्रामीण बिना डरे एक्टिव होकर अपराधियों को पकड़वा रहें है और पब्लिक-पुलिसिंग की मिसाल पेश कर रहें है। ताजा उदाहरण मिला जसरासर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर लूट कर भाग रहें 4 बड़े अपराधियों को बरजांगसर में युवाओं ने धर पकड़ा। युवाओं ने गाड़ियां आगे देकर न केवल अपराधियों को रोका वरन उनका पीछा कर रहें पुलिसकर्मियों के पहुंचने तक उन्हें पकड़ कर रोके रखा। पकड़े गए अपराधी तकनीकी उपकरणों से चोरी व लूट करने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के सदस्य है। ये बीकानेर व अजमेर संभाग में वारदातों को अंजाम देते है।अपराधियों के खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज है और चारों ने तीन स्कॉर्पियो, एक स्विफ्ट, एक कैम्पर, एक पिकअप चुराना कबूल कर लिया है। अपराधी युवक 26 वर्षीय किसनाराम पुत्र हरिराम विश्नोई निवासी गुड़ामालानी, 23 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र हनुमानाराम विश्नोई निवासी गुड़ामालानी, 21 वर्षीय बिरमाराम पुत्र जेठाराम जाट निवासी चौहटन, 23 वर्षीय प्रवीण पुत्र पप्पूराम जाट निवासी बायतु है। क्षेत्र के युवा पुलिस की एक सूचना पर निडरता से इन अपराधियों के सामने दीवार बन कर खड़े हो जाते है हालांकि इनका कहीं नाम नहीं होता परन्तु ये सतत अपना सहयोग मानवता की भलाई के लिए देने में जुटें है और आज गांवों में लोग याद कर रहें है कि “गंगा की धरती है लुटेरों लौट जाओ”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!