श्रीडूंगरगढ़ के योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा बने बीकानेर जिले के योग प्रभारी, जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 अक्टूबर 2020। श्रीडूंगरगढ़ के योगाचार्य ओमप्रकाश कालवा को अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ ने बीकानेर जिले का प्रभारी नियुक्त किया है। महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक मंगेश त्रिवेदी व राजस्थान प्रभारी रामावतार यादव ने कालवा को नियुक्ति देते हुए उनके नाम की घोषणा की। यादव ने योग शिक्षकों के हितों के लिए कार्य करने की जिम्मेदारी कालवा को सौंपी। गांव धीरदेसर पुरोहितान निवासी कालवा की नियुक्ति पर उनके प्रशंसकों में उत्साह का माहौल है। कालवा को कस्बे सहित उनके गांव से भी लोग बधाई दे रहें है। कालवा के साथ ही संघठन में पांच सह जिला प्रभारी दीपक शर्मा, ओम प्रकाश भुंवाल, चम्पालाल छिंपा, भागीरथ पंवार व महिला योग शिक्षिका मंजू देवी को भी नियुक्ति दी गई है।