श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जून 2021। उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की रतनगढ़ शाखा के सचिव व सयुंक्त सचिव पद पर श्रीडूंगरगढ़ से सीताराम गोदारा व हरिहर सुथार निर्वाचित हुए है। रतनगढ़ शाखा में रतनगढ़ से नापासर तक के सभी स्टेशन शामिल है और नई कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को रतनगढ़ में सम्पन्न हुआ। चुनाव में जैसलसर में कार्यरत सीताराम गोदारा निवासी गुसाईंसर बड़ा को सचिव व हरिहर सुथार श्रीडूंगरगढ़ को संयुक्त सचिव पद दिया गया है। श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर साथी रेलवे कर्मचारियों ने दोनों का स्वागत किया व स्टेशन अधीक्षक राजेन्द्र सोनी सहित सभी अधिकारियों ने इन्हें बधाई दी। दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों ने सभी का आभार प्रकट करते हुए सदैव मजदूर हित में कार्य करने का संकल्प लिया।
ये बनी है पूरी कार्यकारिणी
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रतनगढ़ शाखा के अध्यक्ष पद पर गिरधारी लाल मेघवाल, उपाध्यक्ष पद पर हरिप्रसाद भाटी, बीरेंद्र कुमार, सचिव सीताराम गोदारा, संयुक्त सचिव पद पर हरिहर सुथार, गिरधारी सिंह राजपूत, सहायक सचिव महिपाल आड़ा, संपत कुमार, शंकरलाल स्वामी, तथा कोषाध्यक्ष पड़ पर धनेश प्रसाद निर्वाचित हुए है व इन सभी को मजदूर हित की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Leave a Reply