पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ को 2 लाख ग्राम पंचायत सुरजनसर 1 लाख तोलियासर को 50 हजार रूपए का पुरस्कार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जुलाई 2020। विश्व जनसंख्या दिवस पर शनिवार को परिवार कल्याण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत जिले की सर्वश्रेष्ठ पंचायत समिति का पुरस्कार श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति को तथा ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत सुरजनसर व तोलियासर को पुरस्कृत किया जाएगा। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ. योगेन्द्र तनेजा ने बताया कि राज्य स्तरीय विडियो कांफ्रेंस समारोह के दौरान परिवार कल्याण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत संस्थागत श्रेणी में जिले की सर्वश्रेष्ठ पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ को 2 लाख रूपए, ग्राम पंचायत सुरजनसर (श्रीडूंगरगढ़), केसरदेसर जाटान (बीकानेर ग्रामीण), सत्तासर (खाजूवाला) व काकड़ा (नोखा) को 1-1 लाख रूपए तथा सीएचसी खाजूवाला व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तोलियासर को 50 हजार रूपए पुरस्कार स्वरुप ऑनलाइन ट्रान्सफर किये जाएंगे।

11 जुलाई को विडियो कांफ्रेंस माध्यम स्वास्थ्य विभाग इस दिवस को मनाएगा। इस वर्ष की थीम रहेगी ‘‘आपदा में भी परिवार कल्याण की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदरी” होगी। शनिवार 11 जुलाई को 11 बजे चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा राज्य स्तर से विडियो कांफ्रेंस द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे जिसमे जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारीयों के साथ-साथ चिकित्साधिकारी तथा सम्मानित होने वाले नर्सिंग स्टाफ व पंचायतीराज जनप्रतिनिधि क्रमशः जन सेवा केंद्र व राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के मार्फत शामिल होंगे।