पुलिस थाने में फैली शराब की दुर्गंध, जाने क्यों .?

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जुलाई 2020। शुक्रवार शाम श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने सहित आसपास के क्षेत्र में शराब की जबरदस्त दुर्गंध फैल गई। दुर्गंध के कारण आस पास के रहने वाले लोगों के मनों में भी जबरदस्त जिज्ञासा हो गई कि आए दिन शराब पकड़ने के बाद भी शराब की दुर्गंध नहीं आती तो शुक्रवार शाम हवा में शराब कैसे हो गई। मामला यह था कि श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में पकड़ी गई शराब रखने का स्थान नहीं होने के कारण पुलिस ने पिछले दिनों में पकड़ी गई शराब की बोतलों को तोड़ कर नष्ट किया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि 16 अलग-अलग मामलों में पकड़ी गई हजारों रुपए की शराब को नष्ट किया गया। इस दौरान मालखाना प्रभारी हैडकांस्टेबल रामफल एवं आबकारी विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।