श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के कचरे के व्यवस्थित निस्तारण के लिए नगरपालिका द्वारा बीहड़ क्षेत्र में डम्पिंग यार्ड बनाया तो गया है लेकिन यार्ड बनाने के दिन से ही लेकर आज तक कचरे का व्यवस्थित निस्तारण होने के बजाए और अधिक अव्यवस्थाएं फैली है। लगातार कई शिकायतों के बाद शुक्रवार शाम को उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्योल एवं तहसीलदार मनीराम खिचड़ कालू रोड स्थित डम्पिंग यार्ड का निरीक्षण करने पहुंचें। उपखण्ड स्तरीय प्रशासन ने यार्ड में बड़ी संख्या में गायों को कचरे पर मंडराते देख नाराजगी जताई एवं यार्ड के आस-पास के क्षेत्र में भी बड़ी दूरी में व्यापक स्तर पर कचरा फैला होने को व्यवस्थाओं में खामी माना। मौके पर तुरंत ही नगरपालिका के अधिषाशी अधिकारी को बुलाया गया एवं यार्ड में गायों के नहीं घुसने, यार्ड की चारदीवारी करवाने, शहर से कचरा यार्ड तक पहुंचाने के दौरान वाहनों को खुला नहीं रखने व गेट व चौकीदार लगवाने एवं किसी भी सूरत में कचरा यार्ड से बाहर नहीं बिखरने के निर्देश दिए। अधिषाशी अधिकारी ने शीघ्र व्यवस्थाओं को सुधारने की बात कही गई।