श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जनवरी 2025। एक पीड़िता ने अपने पड़ोसी दो भाईयों सहित तीन के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है। मोमासर निवासी राजू कंवर पत्नी प्रेमसिंह ने पड़ोस में ही रहने वाले श्योदानसिंह, बिरजू सिंह पुत्रगण गंगासिंह राजपूत सहित श्योदानसिंह के पुत्र धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका मकान गांव मोमासर में स्थित है जिसके पड़ोस में आरोपीगण रहते है। आरोपियों ने उसके प्लाट पर जबरन कब्जा कर लिया जिसका मुकदमा सिविल कोर्ट श्रीडूंगरगढ़ में चल रहा है। इस प्लाट पर 30 मई 2024 से स्टे कायम होने के बावजूद 6 जुलाई 2024 को आरोपी इसमें घुसे व झोंपड़ी का निर्माण करने लगे। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी जबरन उसके घर में घुसे व उसके सहित उसकी पुत्री व पति से मारपीट की। पीड़िता ने बताया कि आरोपी अपराधी प्रवृति के है व डराते धमकाते हुए उनका घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी इंद्रकुमार को दी है।