अचानक सीने में उठा दर्द, 27 वर्षीय महिला की मौत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जनवरी 2025। कम उम्र में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मची है वहीं लोगों के असमय जीवन गवांने की ये दु:खद घटनाएं लगातार बढ़ रही है। अहमदाबाद में 8 वर्षीय बालिका की कार्डिएक अरेस्ट से मौत के बाद तो देश भर में एक नई बहस छिड़ने के साथ चिंता का माहौल बन गया है। क्षेत्र के गांव दुलचासर में एक 27 वर्षीय महिला की मौत भी अचानक हो गई है। मृतका के भाई 25 वर्षीय हरीराम पुत्र परमाराम जाट निवासी बादनू ने शेरूणा थाना पुलिस को बताया कि उसकी बहन दुलचासर निवासी 27 वर्षीय गायत्री पत्नी ओमप्रकाश जाट के सीने में 9 जनवरी को अचानक दर्द हुआ। परिजन उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया व मामले की जांच तहसीलदार कुलदीप मीणा को दी गई है।