



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जनवरी 2020। छात्रसंघ कार्यालय उदघाटन कार्यक्रम के लिए बाडमेर पहुंचे सांसद हनुमान बेनिवाल पर एक व्यक्ति द्वारा हमला कर देने से राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया है। विदित रहे कि इस महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय में पहले बायतू विधायक हरीश चौधरी के पहुंचने की बात थी लेकिन बाद में बेनिवाल का कार्यक्रम बनने पर हरीश चौधरी ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए वहां जाना निरस्त कर दिया था। ऐसे मे सोशल मिडिया पर हनुमान बेनिवाल के सर्मथकों ने हरीश चौधरी का जम कर मजाक बनाया था। इन सब के बाद गुरूवार को जब हनुमान बेनिवाल जब कार्यालय का उदघाटन करने बाडमेर पहुंचें तो वहां मौजुद खरथाराम बाना ने भीड में घुस कर बेनिवाल पर हमला कर दिया। खरथाराम ने बेनिवाल के चेहरे पर थप्पड़ भी जड़ दिए। हालांकी बेनिवाल सर्मथकों ने मौके पर उसे पकड़ लिया एवं जम कर धुनाई कर दी। बेनिवाल ने उन पर चाकु से हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी को भीड़ से छुडवाया एवं गिरफ्तार कर लिया है। विदित रहे कि आरोपी पूर्व में भी कर्नल सोनाराम के एवं विश्वविद्यालय विसी के थप्पड़ मारने का आरोप भी है। देखें हनुमान बेनिवाल पर हमले का विडियो