श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जनवरी 2020। पंचायत चुनाव 2020 के विशेष न्यूज बुलीटिन गांव की चौपाल में श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के दर्शकों के लिए दिनांक 16 जनवरी को ग्राम पंचायत शेरूणा, देराजसर, टेऊ व दुलचासर में गांव की चौपाल से सीधी रिपोर्टिंग की गई है। मतदान 17 जनवरी को सुबह 8 बजे प्रारम्भ हो जाएगा एवं मतदान की पूर्व संध्या पर इन गांवों में चुनावी रोमांच चरम पर देखा गया। आईऐं आप भी देखें हमारी विशेष पेशकश।