



श्रीडूंगरगढ टाइम्स 10 अगस्त 2020। कोरोना जागरूकता अभियान में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता मे कस्बे के वार्ड 21 निवासी ज्योति पत्नी परमेश्वर गोदारा ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आज ज्योति को जिलाकलेक्टर की ओर से जिला प्रशासन ने बीकानेर में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया। वहीं कस्बे की ही वार्ड 16 की सुमन दर्जी को स्लोगन प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। रंगोली प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय की युवती प्रियंका शर्मा को भी सांत्वना पुरस्कार मिला। श्रीडूंगरगढ कस्बे से तीन महिलाऐं जिला स्तर पर आज सम्मानित हुई और राजकीय महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. आभा ओझा ने इन्हें शुभकामनाएं दी।


