May 2, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 अप्रैल 2024। गांव उदरासर में दुल्हे मनोज गोदारा ने बारात से आकर सबसे पहले बूथ पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बीएलओ दुलदास स्वामी व श्यामसुंदर शर्मा ने बताया कि गांव में मतदान के प्रति जागृति के अनेक प्रयास कारगर साबित हुए है। श्यामसुंदर की सरपंच सहित बूथ पर उपस्थित ग्रामीणों ने सराहना की। वहीं गांव जैसलसर में बनड़ा बने वासुदेव पुत्र इंदरचंद मोट अपने परिवार के साथ वोट देने बूथ पर पहुंचा और सभी ने मतदान किया। नरेश मोट ने बताया कि वासुदेव के घर में विवाह के गीत गाए जा रहें है और ऐसे में पूरे परिवार ने देश के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन वोट देकर किया है। गांव ठुकरियासर में बनोरा निकलने से पहले बनड़े हंसराज कड़वासरा ने परिवार सहित बूथ पर पहुंच कर अपना दिया वोट। हनुमानसिंह गोदारा ने बताया कि यहां ग्रामीणों ने युवक की सराहना करते हुए लोकतंत्र में एक-एक वोट की बड़ा महत्व होने की बात कही। अनेक गांवो में मतदान के प्रति उत्साहित करने वाली तस्वीरें आ रही है वहीं क्षेत्र के गांव सोनियासर मिठिया की गुवाड़ में बूथ सुनसान पड़े है। यहां मतदाता मंद गति से वोट देने आ रहें है। गुवाड़ में स्थित मंदिर से मतदान करने की अपील की जा रही है। यहां गांव के सक्रिय युवा ग्रामीणों से बूथ पर जाकर लोकतंत्र के हित में मतदान करने का आह्वान कर रहे है। यहां गांव में बने बूथ संख्या 234 पर अभी तक 405 वोट पोल हुए है और बूथ संख्या 233 पर 480 वोट पोल हुए है। भंवरलाल जोशी ने बताया कि गांव के जागरूक युवा मतदान की अपील कर रहें है। वहीं गांव जोधासर भाग संख्या 19 पर पोलिंग पार्टी मतदाताओं का इंतजार करते हुए नजर आ रही है। यहां भी बूथ सुना पड़ा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जोधासर में सुना पड़ा है बूथ, पोलिंग पार्टियां कर रही है मतदाताओं का इंतजार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव उदरासर में दुल्हे ने पहले दिया वोट, फिर बारात पहुंची घर, ग्रामीणों ने की सराहना।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सोनियासर में मतदान की रफ्तार धीमी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जैसलसर में बनड़े वासुदेव ने परिवार सहित बूथ पर पहुंचकर दिया मतदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव ठुकरियासर में बनोरा निकलने से पहले बनड़े हंसराज कड़वासरा ने परिवार सहित बूथ पर पहुंच कर दिया वोट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इमरान राइन ने किया मतप्रयोग, नागरिकों से की मतदान करने की अपील।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आड़सर बास में पुजारी परिवार ने निभाया दायित्व, बूथ पर पहुंच कर किया मतदान।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 86 वर्षीय भगवानी राम बिहानी ने अपने बेटो और पोते के साथ बूथ पर पहुंच कर दिया अपना मतदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सोनियासर में गुवाड़ में स्थित मंदिर से बार बार मतदान की अपील की सूचना रेडियो से प्रसारित की जा रही है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सास बहू ने बूथ पर जाकर किया मतदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जैतासर में परमाराम शर्मा ने परिवार सहित जाकर किया मतदान।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। अनिल धायल ने वोट देकर निभाया अपना दायित्व।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नवमतदाता का किया पीठासीन प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दीपिका ने पिता के साथ जाकर दिया पहला वोट, मिला नवमतदाता सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बूथ पर ली सैल्फी, उत्साह के साथ किया युवक ने मतदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव उदरासर में बजरंग गोदारा व राजू सोनी ने किया मताधिकार का प्रयोग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लिखमादेसर में ओमप्रकाश मेघवाल ने माँ व भाई के साथ जाकर वोट दिया और सभी से वोट देने की अपील की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इरफान ने पहले मतदान फिर जलपान का दिया संदेश।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में वार्ड 40 में युवाओं ने किया उत्साह के साथ मतदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ के सिंधी कॉलोनी में थदानी परिवार ने एकसाथ बूथ पर जाकर किया मतदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सुशील चांडक ने अपनी 86 वर्षीय माता कमला देवी चांडक के साथ आकर, माँ बेटे ने दिया वोट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नवमतदाताओं ने उत्साह पूर्वक किया मताधिकार का प्रयोग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बबलू सिंधी ने सपत्नी दिया मतदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रथम मतदाता को बूथ अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने किया सम्मानित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शहर में बुजुर्गों के साथ युवाओं में मतदान का उत्साह है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मतदान के बाद सैल्फी पॉइंट पर अनेक युवाओं ने ली अपनी फोटो।
error: Content is protected !!