श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जुलाई 2020। जिले में कोरोना का बढता आंकडा अब बेकाबु हो रहा है। सोमवार दोपहर कि रिपोर्ट में 23 नए संक्रमितों की जानकारी सामने आई है। इन संक्रमितों की संख्या मिला कर जिले में कोरोना ने पांचवा शतक पुरा कर लिया है एवं जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 518 हो गई है। सोमवार को सुबह भी तीन नए संक्रमित मिले थे। लगातार बडी संख्या में मिल रहे संक्रमितों के आंकडों के बाद पुरे जिले में डर का माहौल है।