श्रीडूंगरगढ टाइम्स 18 जून, 2019। भाजपा ने अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को प्रत्येक मण्डल स्तर पर आयोजित करेगी। भाजपा ने बीकानेर देहात का अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस का प्रभारी समाजसेवी व भाजपा नेता तोलाराम जाखड़ को नियुक्त किया है। तोलाराम जाखड़ बीकानेर क सभी विधानसभा क्षेत्रों व मण्डल स्तरों पर प्रभारी नियुक्त करेंगे। जाखड़ ने बताया कि भाजपा ये कार्यक्रम स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिल कर मनाएंगी।
ब्लॉक नॉडल अधिकारी बालमुकुन्द शर्मा ने राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तर का कार्यक्रम आयोजित किये जाने की जानकारी दी। शर्मा ने जानकारी दी कि समारोह में समस्त केन्द्रीय एवं राज्य सरकार के विभागों, उपक्रमों, संस्थानो, निगमो, वॉर्ड, स्वयंसेवी संगठन भाग लेगें। शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी नागरिक और छात्र भाग ले सकेंगे।