सदमें से सैनिक के चाचा की मृत्यु, मिंगसरिया के गोदारा परिवार पर टूटा दुःखो का पहाड़। सैन्य सम्मान देने के लिए सेना की टुकड़ी पहुंची श्रीडूंगरगढ़।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 जून 2020। रविवार को 3 युवाओं के पानी की डिग्गी में डूबने से हुई मृत्यु के बाद गमजदा मिंगसरिया गांव से सोमवार सुबह एक ओर दुःखदायी खबर निकल कर आई है। रविवार के हादसे में अपने दोस्तों को डूबने से बचाने के प्रयास में खुद की जान गंवाने वाले फौजी बजरंगलाल के सगे चाचा परमेश्वरलाल गोदारा का निधन सोमवार सुबह सदमे से हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार के हादसे में जान गंवाने वाले 2 युवक रामनिवास गोदारा ओर राजेश प्रजापत का अंतिम संस्कार तो रविवार देर शाम तक कर दिया गया था और बजरंगलाल के घर मे महिलाओं को उसे गम्भीर अवस्था मे चिकित्सालय में भर्ती रहने का समाचार दिया गया था। ऐसे में घर के पुरुषों पर बजरंगलाल की मृत्यु के गम को अपने मन में ही सहना पड़ा रहा था ताकि महिलाएं कमजोर न पड़ जाए। इसी गम को मन में लिए सोमवार सुबह फौजी बजरंगलाल के चाचा परमेश्वरलाल शौच के लिए खेतों की ओर गए तो वहीं उन्हें बजरंगलाल की मृत्यु के सदमे से ह्रदयाघात हुवा ओर मिंगसरिया गांव के गोदारा परिवार में एक और अपूरणीय क्षति हो गयी। अब एक ही परिवार में 2 मौतें देख कर पूरा गांव आंखों में आंसू लिए गोदारा परिवार को ढांढस बंधा रहा है।

सैन्य टुकड़ी पहुंची श्रीडूंगरगढ़, अब होंगे गांव के लिए रवाना।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सैनिक बजरंगलाल गोदारा को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने सेना की एक टुकड़ी श्रीडूंगरगढ़ पहुंच चुकी है। जो राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी से बजरंगलाल का शव लेकर श्रीडूंगरगढ़ से मिंगसरिया गांव के लिए रवाना होगी। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से उनके गांव तक सैनिक सम्मान जुलूस के लिए युवा भी श्रीडूंगरगढ़ घूमचक्कर पर एकत्र हो रहे हैं।

श्रीडूंगरगढ़। राजकीय चिकित्सालय पहुंची सेना की टुकड़ी, सैनिक की पार्थिव देह को ससम्मान ले जाएंगे गांव तक।